Dr. Ram Manohar Lohia Govt. Degree College, Aonla, Bareilly
Login From Here
फॉर्म भरने से पूर्व ध्यानपूर्वक पढ़े
फार्म भरने से पूर्व ध्यानपूर्वक पढ़े
एम0ए0 प्रथम हिन्दी तथा समाजशास्त्र में प्रवेश प्रक्रिया हेतु स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष की अंकतालिका लगाना अनिवार्य है।
बी0ए0 द्वितीय/बी0एससी0 द्वितीय तथा बी0ए0 तृतीय/बी0एससी0 तृतीय में विगत वर्ष की Pass अथवा Promote वाली अंकतालिका के छात्र/छात्रायें ही प्रवेश आवेदन पत्र भरेगें।
महाविद्यालय वेबसाइट पर पंजीकरण कराने वाले समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनके द्वारा देय पंजीकरण शुल्क वापस नहीं होगा।
फॉर्म के सभी कॉलम भरना अनिवार्य है
जो कॉलम आपके काम के नहीं है उनमें NA अथवा 0 भरे
फॉर्म भरने से पूर्व निम्नलिखित प्रपत्र डाक्यूमेंट्स स्कैन करके रख ले
a. अभ्यर्थी का फोटो हस्ताक्षर किया हुआ
b. एम० जे० पी० आर० यू० रजिस्ट्रेशन नं० ( केवल एम०ए० प्रथम वर्ष के आवेदन हेतु )
c. जाति प्रमाण पत्र
d. एम०ए० प्रथम वर्ष के आवेदन-पत्र हेतु स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की अंकतालिका
e. स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के आवेदन-पत्र हेतु विगत वर्ष की अंकतालिका
f. हाईस्कूल की अंकतालिका
g. भारांक प्रमाण-पत्र (यदि कोई हो)
प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप एवं आयुष कवच ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य है
अभ्यर्थी ध्यान दें कि उनके द्वारा भरे गए विश्वविद्यालय ऑनलाइन आवेदन पत्र में और महाविद्यालय केऑनलाइन आवेदन पत्र में दी गई सूचनाओं में भिन्नता नहीं होनी चाहिए |
अभ्यर्थी द्वारा महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपने ऑनलाइन आवेदन के उपरांत मेरिट सूची में नाम आने के उपरांत अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ महाविद्यालय द्वारा निर्गत तिथि को महाविद्यालय में प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होना अनिवार्य होगा| भारांक आदि समस्त मूल प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा |मूल प्रमाण पत्रों के अभाव में प्रवेश मान्य नहीं होगा |
बी0एससी0 प्रथम (Bio) में अनुसूचित जाति (SC) की सीटें रिक्त होने के कारण केवल अनुसूचित जाति (SC) के छात्र-छात्राएं ही आवेदन कर सकेंगे। अन्य किसी भी श्रेणी के छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा l